नई दिल्ली, 06 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। आज ही के दिन 1980 में भाजपा की स्थापना हुई थी।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा मुख्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने करोड़ों कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पार्टी को और आगे ले जाने का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पार्टी ने कच्छ से लेकर पूर्वोत्तर तक और कश्मीर से लेकर केरल तक अपनी छाप छोड़ी है, हमारे कार्यकर्ताओं ने पार्टी को स्थापित किया है। आज पार्टी द्वारा 1 लाख 80 हजार शक्ति केंद्रों पर काम किया जा रहा है। 8 लाख 40 हजार बूथों पर भाजपा का बूथ अध्यक्ष है।