विपक्ष की एकजुटता : खड़गे, राहुल से मिले नीतीश और तेजस्वी

विपक्ष की एकजुटता : खड़गे, राहुल से मिले नीतीश और तेजस्वी

नई दिल्ली, 12 अप्रैल । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ विपक्ष को एकजुट करने के मुद्दे पर मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इसका मकसद विपक्ष को एकजुट करना और साथ मिलकर चुनाव लड़ना था। बहुत से विषयों पर इस दौरान चर्चा की गई और निर्णय लिया गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने की कवायद के तहत आज की यह मुलाकात हुई। हम पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे और साथ लेकर चलेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने एक प्रक्रिया की शुरुआत की है, जिसके तहत अधिक से अधिक दलों को विपक्षी एकता के तहत जोड़ा जाएगा। हम समान विचारधारा, सोच को विकसित करेंगे और देश में मिलकर विचारधारा की अपनी लड़ाई को लड़ेंगे। देश में संस्थानों पर हो रहे आक्रमण का हम लोग एक साथ मिलकर मुकाबला करेंगे।