महाराष्ट्र में भाजपा नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक बुधवार को

महाराष्ट्र में भाजपा नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक बुधवार को

मुंबई, 02 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुधवार को मुंबई में बुलाई गई है। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी उपस्थित रहेंगे। इसी बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा, जिसे 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान पर शपथग्रहण कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण किया। इस मौके पर बावनकुले ने पत्रकारों को बताया कि 5 दिसंबर को भाजपा के मुख्यमंत्री का इसी जगह शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। बावनकुले ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अतिविशिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन में कोई भी नाराजगी नहीं है। एनडीए गठबंधन के सभी नेताओं में जबर्दस्त उत्साह है। बावनकुले ने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में राज्य की जनता ने भाजपा सहित एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों को भारी बहुमत दिया है। इसी वजह से भाजपा का प्रयास है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें।