शहडोल, 12 सितंबर । स्वामी विवेकानंद ने एक सपना देखा था कि 21 वीं सदी भारत की होगी। उनके इस सपने को हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साकार कर रहे हैं। मोदी एक विश्वस्तरीय नेता के रूप में उभरे हैं और उनके नेतृत्व में भारत एक वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है। यह बात सांसद गणेशसिंह ने शहडोल जिले के ब्यौहारी में मंगलवार को विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ के पूर्व पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद गणेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार मिलकर एक डबल इंजन की सरकार के रूप में काम कर रही है। यह डबल इंजन की सरकार प्रदेश में लगातार विकास के कार्य कर रही है। इन्हीं कामों को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच जा रहे हैं और आगामी चुनाव के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। इस दौरान सीधी सांसद रीती पाठक, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, ब्योहारी विधायक शरद कोल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल उपस्थित रहे।
ब्यौहारी बाजार से प्रारंभ हुई विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा
विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को ब्योहारी बाजार से शुरू हुई। यात्रा प्रभारी सांसद गणेश सिंह, सीधी सांसद रीती पाठक, विधायक शरद कोल के नेतृत्व में आगे बढ़ी। यात्रा का ब्योहारी बाजार में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।