आज झांसी दौरे पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व मंत्री असीम अरुण

झांसी, 25 अगस्त । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को झांसी दौरे पर रहेंगे। यहां वह सुदर्शन गार्डन में आयोजित कानपुर व झांसी नगर निगम के सभासदों के प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में शिरकत करेंगे। उसके बाद वह भाजपा के समरसता कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उनके साथ समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी उनके साथ रहेंगे।

दोपहर बाद 1 बजकर 45 मिनट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन हवाई पट्टी पर उतरेगा। उनके साथ समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी झांसी आ रहे हैं। वहां से वह सीधे सुदर्शन गार्डन के लिए रवाना हो जाएंगे। सुदर्शन गार्डन में आयोजित कानपुर व झांसी नगर निगम के पार्षदों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में शिरकत करेंगे। वहां वह बतौर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित हैं। इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर आयोजित समरसता सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम में उनके साथ समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी रहेंगे । मंत्री असीम अरुण इसके अलावा पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम अमृत काल में सहभागिता में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ मंत्री असीम अरुण दतिया पीठ के दर्शन करने के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां से आने के बाद वह वापस हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।