देश में हो रही लोकतंत्र की हत्या : सीपीएस सुंदर

देश में हो रही लोकतंत्र की हत्या : सीपीएस सुंदर

कुल्लू, 31 मार्च । देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। पूर्व में ऐसा कभी नहीं हुआ जब विपक्ष की आवाज को दबाया गया हो। यह बात मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में कही। ठाकुर ने कहा भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है। देश में नफरत की राजनीति को खत्म करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 4 हजार किलोमीटर तक पद यात्रा की गई। जहां उन्हें भारी समर्थन प्राप्त हुआ।

ठाकुर ने कहा राहुल गांधी ने पूछना शुरू किया कि मोदी जी बताएं अडानी कौन है। लगातार राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे सवालों से घबराई भाजपा ने योजना के साथ न्यायपालिका को प्रो एक्टिव किया ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा मिलते ही 24 घंटे में लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी।

सीपीएस ने कहा कांग्रेस कर्नाटक में पूरे बहुमत से सरकार बनाएगी।

ठाकुर ने कहा भाजपा तानाशाही तरीके से सरकार चला रही है। पहले अडवाणी ओर शांता कुमार जैसे कद्दावर नेताओं को हाशिए पर धकेला गया ओर उसी प्रकार राहुल गांधी को भी रास्ते से हटाने का प्रयास किया है।