लखनऊ, 31 मार्च । राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को भाजपा पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस सब कुछ करेगी। कांग्रेस लोकतांत्रिक ढंग से इसके लिए संघर्ष करेगी और फिर जीत भी हासिल करेगी।
सांसद तिवारी ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब संसद के बजट सत्र को सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों और मांत्रियों द्वारा बाधित किया जा रहा है। जबकि संपूर्ण विपक्ष इस प्रकरण की संयुक्त संसदीय समिति की जांच चाहता है।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अडाणी को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को निशाना इसलिए बनाया गया क्योंकि उन्होंने मोदी से अडाणी के बारे में सवाल पूछा।
तिवारी ने कहा कि राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष को दो बार लिखित रूप से अनुरोध किया कि उन्हें सदन में जवाब देने दिया जाय और तीसरी बार लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर भी अनुरोध किया, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया गया। इससे साफ हो जाता है कि प्रधानमंत्री नहीं चाहते हैं कि अडाणी से उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो और स्थिति देश के सामने आये।