उदयपुर, 13 सितम्बर । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भाजपा की परिवर्तन यात्राओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन परिवर्तन यात्राओं में न तो जन नजर आ रहे हैं न आक्रोश।
बुधवार को उदयपुर में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने इतना काम किया है जो अब तक किसी सरकार ने नहीं किया। गहलोत सरकार राहत देने वाली सरकार है, जबकि केन्द्र की मोदी सरकार आफत देने वाली सरकार है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राजस्थान की चिरंजीवी योजना से लेकर महंगाई राहत की विभिन्न योजनाओं, स्कूल-कॉलेज खोलने सहित विभिन्न योजनाओं की तुलनात्मक उपलब्धियां बताते हुए कहा कि भाजपा को यह अहसास हो गया है कि परिवर्तन की कोई लहर नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में गहलोत सरकार रिपीट होगी और वर्ष 2030 तक राज्य की जीडीपी 30 लाख करोड़ करने का लक्ष्य पूरा करेगी।
विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि स्थानीय चेहरे को पूरा महत्व दिया जाएगा। भारत बनाम आईएनडीआईए मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है, केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे खड़े कर देती है। अब तक भाजपा को भी इंडिया से गुरेज नहीं था, अब ऐसा क्या हो गया। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए से भाजपा घबरा गई है। सनातन पर उदयनिधि व इंडिया गठबंधन से जुड़े अन्य नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी से कांग्रेस को अलग बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखती है।