अहमदाबाद, 4 नवंबर । आम आदमी पार्टी (आआपा) के गुजरात प्रदेश प्रमुख इसुदान गढ़वी ने आआपा विधायक चैतर वसावा पर फर्जी केस दर्ज करने का आरोप लगाया। उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भाजपा की मानसिकता आदिवासी समाज के विरुद्ध है। भाजपा ने कभी भी आदिवासी नेताओं को आगे नहीं आने दिया।
डेडियापाड़ा के आआपा विधायक चैतर वसावा पर फारेस्ट कर्मचारियों को धमकाने और उन पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें उनकी पत्नी समेत कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि विधायक अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। गढ़वी ने कहा कि चैतर वसावा पूरे क्षेत्र में आइकन बन गए हैं। भाजपा ने फर्जी केस में चैतर वसावा को फंसाने का षडयंत्र किया है।