- राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाडावत ने दी रिपोर्ट
चित्तौड़गढ़, 29 अप्रैल। राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ के सदर थाने में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सरकार की छवि खराब करने, अनर्गल टिप्पणी करने, राजनीति का रावण कहने सहित अन्य आरोप लगाते हुए बताया है कि सार्वजनिक स्थान पर की गई टिप्पणी से प्रार्थी आहत हुआ है। राज्य मंत्री की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को भाजपा की ओर से हुई जनाक्रोश महा घेराव में संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनीति का रावण कहा था।
राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने शनिवार रात को सदर थाना चितौड़गढ़ में एक रिपोर्ट दी है। इसमें केंद्रीय मंत्री व अन्य पर आरोप लगाए है। इस रिपोर्ट में बताया कि सुभाष चौक पर हुई सभा में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह ने अपने संबोधन में सार्वजनिक मंच से समाज में धार्मिक विद्वेष उत्पन्न कर भीड़ में उग्रता लाकर बल्वा कारित करने के लिए लोगो को उत्प्रेरित करने का गम्भीर अपराध किया, जिसे मंच पर उपस्थित अन्य नेताओं ने भी समर्थन किया है। राज्य सरकार के विरूद्व झूठे तथ्य पेश कर समाज में सरकार के प्रति घृणा व अपमान करने, राजद्रोह का अपराध करने का आरोप लगाया। रिपोर्ट में बताया कि केंद्रीय मंत्री ने सार्वजनिक रूप से सीएम गहलोत को राजनीति का रावण से संबोधित करते हुए अपमानित कर उनकी प्रतिष्ठा को धुमिल करने का अपराध किया है। गांधीवादी विचारधारा वाले व्यक्ति के संबंध में अनुचित टिप्पणी कर उनके साथ प्रार्थी स्वयं एवं प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को अपमानित करने का अपराध किया। इस दौरान अन्य वक्ताओं द्वारा भी मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्य सरकार के संबंध में भ्रामक उद्बोधन दिये गये है, जो कि भारतीय दण्ड संहिता के अधीन गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गलत तथ्य रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किए। राज्य मंत्री ने सदर थाने में दी रिपोर्ट के साथ में केंद्रीय मंत्री के संबोधन का विडियो पेनड्राइव में दिया है। राज्य मंत्री की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 141, 143, 153, 153 ए, 295 ए, 499, 500, 504, 505 बी, 511 भादस में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज्य मंत्री ने अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ योगी व सावन श्रीमाली व कांग्रेस कार्यकर्ता नवरतन जीनगर के साथ थाने पहुंच रिपोर्ट दी।