कोकराझाड़, 14 नवंबर । आगामी लोकसभा चुनाव में बीपीएफ किसी भी राजनीतिक दल के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेगी। आज बीपीएफ मुख्यालय कोकराझाड़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख हग्रामा महिलारी ने इस आशय की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि बीपीएफ दरंग-उदालगुड़ी और कोकराझार लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने दावा किया कि बीपीएफ दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करेगी। बीपीएफ का जन्म अकेले हुआ था और वह अकेले रहेगी। हमारा भाजपा, कांग्रेस, अगप और एआईयूडीएफ से कोई संपर्क नहीं है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के फैसले के अनुसार लोकसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बीपीएफ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा और यूपीपीएल के नेता और कार्यकर्ता संपर्क में हैं। बीपीएफ में शामिल होने की दौड़ शुरू हो गयी है।
उन्होंने कहा कि बीटीआर में भाजपा का पतन शुरू हो गया है। भाजपा के कोकराझाड़ जिला अध्यक्ष राजकुमार ब्रह्म, चिरांग जिला भाजपा सचिव स्वपन मरांडी, जिला युवा मोर्चा कार्यालय सचिव नवरंजन बर्मन, भाजपा के मानस सेरफांग के पूर्व मंडल अध्यक्ष देबज्योति नमोदास, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिप्लब देवनाथ आदि नेता आज बीपीएफ में शामिल हुए।