भाजपा के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़, आरोप तृणमूल पर

कूचबिहार, 30 अप्रैल । भाजपा के पार्टी कार्यालय पर तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। घटना रविवार को माथाभांगा-1 नंबर प्रखंड के गोपालपुर बाजार से सामने आई है।

भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष रंजन बर्मन ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस प्रायोजित बदमाशों ने शनिवार देर रात उनके पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ किया है। इससे पहले भी तृणमूल के उपद्रवियों ने उनके पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ किया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज माथाभांगा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

हालांकि तृणमूल ने इस आरोप का पूरी तरह से खंडन किया है। तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष विभूति बर्मन ने दावा किया कि यह घटना भाजपा के गुटीय संघर्ष है।