जयपुर, 01 सितंबर । राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के लिए भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्राओं का शुभारंभ शनिवार से होगा। पहली परिवर्तन यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रणथम्भौर (सवाईमाधोपुर) के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भाजपा सितंबर में प्रदेश से चार परिवर्तन यात्राएं निकाल रही है। ये यात्राएं पूर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर (सवाईमाधोपुर), पश्चिम में रामदेवरा (जैसलमेर), उत्तर में गोगामेड़ी मंदिर (हनुमानगढ़) और दक्षिण में बेणेश्वरधाम (डूंगरपुर) से निकाली जाएंगी। चारों दिशाओं से निकलने वाली ये यात्राएं प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी। इस दौरान चारों यात्राएं कुल 8,982 किलोमीटर का सफर तय करेंगी।
यात्रा के शुभारंभ से पहले नड्डा शनिवार को त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के साथ यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा के संयोजक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बताया कि यात्रा के रवाना होने से पहले सवाईमाधोपुर के दशहरा मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसे जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। यह यात्रा 18 दिन में भरतपुर व जयपुर संभाग और टोंक जिले से होते हुए 1,847 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा का समापन जयपुर शहर में होगा। पहली यात्रा प्रदेश की 47 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी। चारों यात्राओं को लेकर तैयार करवाए जा रहे रथों को आज जयपुर से अपने-अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया जाएगा। प्रदेश भाजपा मुख्यालय से प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी इन रथों को रवाना करेंगे। इन रथों पर पांच नेताओं के फोटो होंगे। इसमें एक तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो होगी। वहीं, दूसरे छोर पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की फोटो लगी होगी। सभी रथ एक जैसे होंगे। बताया जा रहा है कि एक रथ वही है, जिसमें कभी वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश में गौरव यात्रा निकली थी। इसके अलावा तीन रथ और तैयार करवाए जा रहे हैं। जो यात्रा से एक दिन पहले शुभारंभ स्थल पर पहुंच जाएंगे।
भाजपा की परिवर्तन यात्राओं में करीब 72 सभाएं व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर दिन किसी ना किसी एक यात्रा में बड़ी सभा आयोजित होगी, जिसे केन्द्रीय मंत्री, केन्द्रीय नेता व प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य संबोधित करेंगे। सभी यात्राओं में इन नेताओं के एक से दो दिन के प्रवास रहेंगे। इनके अलावा अलग-अलग भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी समय-समय पर यात्रा में शामिल होंगे। पहली यात्रा 2 सितंबर से रणथम्भौर (सवाईमाधोपुर) के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी। इस यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा सवाईमाधोपुर, जयपुर व भरतपुर क्षेत्र की मालपुरा, टोंक, निवाई, खंडार, बयाना, वैर, नदबई, लालसोट, चाकसू, बस्सी, जमवारामगढ़, विराटनगर, शाहपुरा, आमेर, कामां, देवली सहित कुल 47 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। यह यात्रा 18 दिन चलेगी और लगभग 1847 किलोमीटर का इलाका कवर करेगी। दूसरी यात्रा 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर) से शुरू होगी। इसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रवाना करेंगे। यह यात्रा 19 दिन में 2433 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इसके मार्ग में डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों की विधानसभा सीटें शामिल हैं।
तीसरी यात्रा 4 सितंबर को रामदेवरा (जैसलमेर) से शुरू होगी। इसे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रवाना करेंगे। यह यात्रा सबसे बड़ा इलाका कवर करेगी। यह 18 दिन तक लगभग 2574 किलोमीटर चलेगी। इस यात्रा में जैसलमेर, जोधपुर, पोकरण, मेड़ता, डेगाना, शेरगढ़, बिलाड़ा, अजमेर, पुष्कर, नागौर सहित करीब 51 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। चौथी यात्रा गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) से शुरू होगी। इसे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रवाना करेंगे। यह 18 दिन तक चलेगी और 50 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। 2128 किलोमीटर चलने वाली इस यात्रा के मार्ग में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर एवं अलवर जिलों की विधानसभा सीटें आएंगी।