शिमला, 09 नवंबर । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा की जिला शिमला इकाई की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। प्रदर्शकारियों ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा सचिव डेजी ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए के नेता ने विधानसभा के अंदर माताओं और बहनों के बारे ऐसी भाषा में बातें कीं, जो शर्मनाक है। जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति का खेल खेल रहे हैं उन आईएनडीआईए के नेता ने विधानसभा में माताओं-बहनों की मौजूदगी में ऐसी भाषा में गंदी बातें कीं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं गठबंधन का एक भी नेता माताओं-बहनों पर दिए गए बयान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है।
डेजी ने कहा कि यह लोग भला क्या कर सकते हैं? यह घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है और उनकी गिरती सोच को दर्शाता है। लगातार यह लोग दुनिया में देश की बेइज्जती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की भाषा नीतीश कुमार ने इस्तेमाल की है वह क्षमा योग्य नहीं है और इसके लिए उनको इस्तीफा देना ही होगा। देश की माताएं बहनें उनको माफ नहीं करेंगी।