भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी की सोच अलोकतांत्रिक

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी की सोच अलोकतांत्रिक

नई दिल्ली । भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में संपन्न मानसून सत्र के दौरान संसद में व्यवधान को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि भारत माता की हत्या हो रही है, मणिपुर में दो समुदायों के बीच तनाव है, उनका भाषण भड़काऊ था। राहुल ने कहा कि भारतीय सेना दो दिन में इसे नियंत्रित कर सकती है, वह चाहते हैं भारतीय सेना भारतीयों को गोली मारे, उनकी सोच लोकतांत्रिक नहीं है।

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी वही चाहते थे, जो उनकी दादी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1960 के दशक में आइजोल में वायु सेना को बम गिराने का आदेश देकर किया था। उन्होंने कहा कि जितना उन्हें मुद्दों को उठाने और उस पर चर्चा की मांग करने की जरूरत है, उतनी ही उन्हें सुनने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा, संसदीय आचरण में कोई पाखंड और दोहरा मापदंड नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जब सत्तारूढ़ दल और उसके मंत्री बहस और चर्चा के लिए तैयार थे, तब भी संसद के दोनों सदनों में व्यवधान हुआ।