नई टिहरी, 31 मार्च । प्रतापनगर के कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर जो भी कार्रवाई की गई है, वह पूरी तरह से द्वेषभावना पूर्ण है। देश की जनता भाजपा की लोकतंत्र विरोधी नीतियों को लेकर रोषित है।
विधायक नेगी कांग्रेस के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसी भी रूप में आम लोगों की सरकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक के कार्यकाल में भाजपा ने आम लोगों को महंगाई की चक्की में पीसकर मात्र उद्योगपतियों का बैंक बैलेंस बढ़ाने का काम किया है।
प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों व महिलाओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए नेगी ने कहा कि नकल विरोधी कानून का दुरुपयोग उन युवाओं के खिलाफ किया जा रहा है जो नकल के विरोध में आवाज उठा रहे हैं।
दोबारा नियुक्त जिलाध्यक्ष का किया स्वागत
कांग्रेस जिला कार्यालय में दोबारा नियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश राणा का कांग्रेस पदाधिकारियों सहित विधायक विक्रम सिंह नेगी ने स्वागत किया। इस मौके पर राकेश राणा ने सभी वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कांग्रेस के समक्ष आने वाले चुनौतियों से साथ मिलकर लड़ने का भरोसा दिया।
कांग्रेस पूरे महीने जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम चलाएगी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के सह समन्वयक शांति प्रसाद भट्ट ने बताया कि पूरे अप्रैल के महीने में कांग्रेस पूरे देश-प्रदेश में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम चलायेगी। कार्यक्रम की जनपद में समन्वय की जिम्मेदारी विधायक विक्रम सिंह नेगी को दी गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा को इस में सहयोग देना है। कार्यक्रम की शुरूआत आज प्रेसवार्ता से कर दी गई है। एक से आठ अप्रैल के मध्य कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर जनपद के विभिन्न हिस्सों में नुक्कड़ नाटक करेगी। जिसमें जनहित के मुद्दों पर पूरा फोकस होगा। 3 अप्रैल को सभी नगर पंचायतों, ब्लाकों व नगर पालिकों में कार्यक्रम कर पोस्ट कार्ड के माध्यम से कांग्रेस के युवा जनहित के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड प्रेषित करेंगे। 15 से 20 अप्रैल के मध्य कांग्रेस जिला स्तरीय सभाओं का आयोजन कर कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम को आयोजित करेगी। माह के अंत में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा।