राजस्थान के नागौर में तीन दलितों के साथ बर्बरता मामले पर भाजपा ने गठित की चार सदस्यीय समिति

नई दिल्ली, 31 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान के नागौर कूचामन में तीन दलितों के साथ हुए बर्बरता पूर्ण व्यवहार को लेकर दुख व्यक्त किया है। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि राजस्थान में दलितों के प्रति ऐसी जघन्य हत्याएं आम हो चुकी है । राजस्थान में दलित उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसके साथ राज्य में जंगल राज चरम पर है। नड्डा ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

जे पी नड्डा ने दलितों के ऊपर हुई इस घटना पर एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें राज्य सांसद बृजलाल, सांसद कान्ता कर्दम, लोक सभा की सांसद रंजीता कोली और राज्य सभा के सांसद डॉ. सिकंदर कुमार शामिल हैं। यह कमेटी घटना स्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट जल्दी ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के नागौर कूचामन में तीन दलितों को कुचल दिया गया था जिसमें से दो की मौत हो गई है तथा एक पीड़ित अभी भी अस्पताल में भर्ती है।