नई दिल्ली, 12 अक्टूबर । पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक 15 अक्टूबर को होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सभी महासचिव, प्रदेश के चुनाव प्रभारी शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मिजोरम और तेलंगाना के उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की जाएगी। तेलंगाना में हाल ही में प्रधानमंत्री और अमित शाह ने रैलियां की थी। उसके बाद कई नाम तय किए जा चुके हैं। बैठक के बाद नामों की घोषणा की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पहले ही मध्यप्रदेश चुनाव के लिए चार सूची, छत्तीसगढ़ के लिए दो सूची, राजस्थान के लिए एक सूची जारी कर चुकी है। इसमें मध्य प्रदेश की चौथी सूची में 57 और छत्तीसगढ़ की दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों और राजस्थान की पहली सूची में 41 उम्मीदवारों के नाम हैं।
माना जा रहा है कि बचे हुए नाम इस बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी जल्द जारी कर सकती है। मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।