नई दिल्ली, 13 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए की बैठक पर तंज कसते हुए उसे हिन्दू विरोधी समन्वय समिति करार दिया है।
भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने बुधवार को पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि आईएनडीआईए की बैठक में यह मंथन चल रहा है कि कौन सी पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ेगी, चुनाव का एजेंडा क्या होगा, इनके बीच खींचतान चल रही है। उन्होंने कहा कि समन्वय शुरू होने से पहले ही, कलह शुरू हो गई है, लेकिन डीएमके, कांग्रेस हिन्दू विरोधी बयान दे रहे हैं। यह गठबंधन हिन्दू विरोधी समन्वय समिति बन गई है।
डॉ. पात्रा ने कहा कि आज मुंबई में शरद पवार के घर पर हिंदू विरोधी समन्वय समिति की 26 दलों की बैठक बुलाई गई है। इसमें सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी। उन्होंने तंज कसा कि समन्वय से पहले गैर-समन्वय शुरू हो गया है। यह बैठक कैंपेन या सीट बंटवारे की मीटिंग नहीं है। यह सभी 26 राजनीतिक दलों का मकसद सिर्फ हिन्दू धर्म को खत्म करना है। डीएमके ने हिन्दू धर्म को डेंगू और मलेरिया, एड्स, कोरोना, कुष्ठ रोग बताया। वे हिन्दू धर्म की तुलना ऐसी बीमारियों से करते हैं और इसे विश्व को खतरा बताते हैं। कांग्रेस के नेता भी इसका समर्थन करते हैं। इससे स्पष्ट है कि घमंडिया गठबंधन के घटक दल सनातन धर्म के खिलाफ हैं और इसे खत्म करना चाहते हैं।