सनातन को खत्म करके दोबारा भारत को गुलामी में ले जाना चाहता घमंडिया गठबंधन : भाजपा

सनातन को खत्म करके दोबारा भारत को गुलामी में ले जाना चाहता घमंडिया गठबंधन : भाजपा

शिमला, 15 सितंबर । भाजपा ने सनातन धर्म काे लेकर विपक्ष के आईएनडीआईए गठबंधन पर हमला वोला है। भाजपा ने कहा है कि विपक्ष का मंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करके दोबारा भारत को गुलामी में ले जाना चाहता है।

भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि सनातन विरोध को लेकर आईएनडीआईए गठबंधन पर जोरदार प्रहार किया और आरोप लगाया कि मुंबई की बैठक में सनातन को खत्म करने का संकल्प लेने के बाद ऐसा किया गया है। विनोद ने कहा कि वे सनातन को खत्म करके दोबारा भारत को गुलामी के दौर में ले जाना चाहते हैं।

विनोद ने आईएनडीआईए अलायंस को घमंडिया गठबंधन कहते हुए कहा कि इनका नेता और नेतृत्व तय नहीं है। लेकिन सनातन के विरोध का संकल्प ले लिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। दुनिया के मंचों पर यह हमारा भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है । दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक आईएनडीआईए अलायंस बनाया ।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले समय में ऐसे हमले तेज होंगे। उन्होंने हर सनातनी और देशप्रेमी को सतर्क करने को कहा। आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है। खुलकर हमला करना शुरू किया है ।

उन्होने कहा कि सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं,।लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है।