रायपुर, 02 सितंबर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (शनिवार) छत्तीसगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर और महासमुंद जिले के सरायपाली में सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी नवा रायपुर में राजीव युवा मितान क्लब के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भाजपा का आरोप पत्र सुबह 11 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जारी करेंगे । उसके बाद शाह हेलीकॉप्टर से सरायपाली जाएंगे। 3ः15 बजे वे जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 5ः30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके पहले बीती देररात छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह ने कोर कमेटी की बैठक ली, जिसमें चुनाव रणनीति पर चर्चा हुई।
नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में होने वाले राजीव युवा मितान किसान सम्मेलन में राहुल गांधी दोपहर करीब 2 बजे पहुंचेंगे। कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।