मुख्यमंत्री के अच्छी पैरवी के कारण अफजाल और मुख्तार को मिली सजा : अल्का राय

लखनऊ, 30 अप्रैल । हमें पूर्ण विश्वास था कि न्याय मिलेगा। प्रदेश सरकार की अपराधियों के प्रति सख्ती से आमजन का भी मनोबल बढ़ा है। अब पहले की तरह गवाहों को मारने की हैसियत अपराधियों में नहीं रह गयी है। यहां डबल इंजन की सरकार से अपराधी पस्त हो चुके हैं। न्यायालयों में अपराधियों के खिलाफ सरकार अच्छी पैरवी के लिए पूरी टीम लगा रही है। यह हमें ही नहीं पूरे मुहम्मदाबाद की जनता को न्याय मिला है। यह बातें पूर्व विधायक और स्वर्गीय कृष्णानंद की पत्नी अल्का राय ने कही।

अफजाल और मुख्तार के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा शनिवार को सुनाई गयी सजा पर वह प्रतिक्रिया दे रही थीं। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि एक वह जमाना था, जब अपराधियों के आगे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। अब वह जमाना है कि लोग सड़कों पर सीना तानकर चल रहे हैं। पहले कभी जो बड़ा फाटक कहलाता था, उससे बड़े लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। घर में दुबके हुए लोगों से आमजन अपना-अपना हिसाब लेने के लिए उतारू है।

वहीं कृष्णानंद राय के पुत्र और भाजपा के युवा नेता पीयूष राय ने कहा कि आज उन सभी युवाओं और बुजुर्गों को न्याय मिला है, जिन्होंने हमारे पिता के सिखा को काटकर ले जाने के बाद आंसू बहाया था। पूरी जनता रो पड़ी थी। उस समय मैं तो बहुत छोटा था लेकिन हमारे अभिभावक के रूप में सभी लोग आकर खड़े थे और आंसू बहा रहे थे।

पीयूष राय ने कहा कि न्यायालय ने न्याय दिया और मुख्यमंत्री योगी की इस न्याय दिलाने में अहम भूमिका रही। यदि मुख्यमंत्री की अपराधियों के प्रति सख्ती नहीं रही होती तो आज न्याय मिलने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती थी।