सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

जलपाईगुड़ी,17 नवंबर । सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। घटना गुरुवार देर रात एशियन हाईवे-48 पर गयेरकाटा चौपथी की है। मृत युवक का नाम अकीमुल इस्लाम (23) है। वह बानरहाट के तेलीपाड़ा इलाके का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि बीती रात वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। उसी समय गयेरकाटा चौपथी पर दुर्घटना का शिकार हो गया। वह एक कार के पहिये के नीचे आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।