युवक की धारदार हथियार से हत्या

युवक की धारदार हथियार से हत्या

कोलकाता, 24 नवंबर । महानगर कोलकाता में सरेआम एक युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। कई बार चाकू मार कर हमले की यह वारदात कहीं और नहीं बल्कि कोलकाता के चित्तपुर थाना क्षेत्र के पुलिस कियोस्क के ठीक सामने हुई है। घटना शुक्रवार की है। मृतक की पहचान शेख दुलारा (29) के तौर पर हुई है। वह काशीपुर के रहने वाले हैं। ताबड़तोड़ चाकुओं से वार की वजह से शरीर पर जख्म के कई निशान है। अतिरिक्त खून गिरने की वजह से उनकी मौत हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि रक्तरंजित हालत में उसे आर.जी. कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है। सड़क पर रक्तरंजित हालत में है उसके पड़े होने की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी थी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। किस वजह से उस पर हमले हुए, यह भी फिलहाल स्पष्ट नहीं है। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस जांच कर रही है।