सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, चार घायल

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, चार घायल

सिलीगुड़ी, 22 नवंबर । सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हो गए है। घटना बीती रात सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी पीडब्लूडी मोड़ संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग- 327 पर हुई है। मृत महिला की पहचान उत्तर दिनाजपुर जिले के निवासी लतिका राय दास (27) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, लतिका राय और उनके पति अमरेश दास सड़क पार कर रहे थे। उसी समय एक बाइक ने पीडब्लूडी मोड़ पर अनियंत्रित होकर दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में महिला के पति सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को खोरीबाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस और खोरीबाड़ी ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।