आग में गोदाम जलकर हुआ राख

आग में गोदाम जलकर हुआ राख

कछार (असम), 23 नवंबर । सिलचर के घुंघूर भेटारनाड़ी में लगी भीषण आग में एक गोदाम जलकर राख हो गया। पुलिस ने आज बताया कि गोदाम के अंदर रखे गए कचरे के ढेर से बीती देर रात आग लग गई।

आग लगने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तथा अग्निशमन दस्ते की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तीन दमकल की गाड़ियों ने पूरी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में गोदाम पूरी तरह जल गया। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।