आईजीएमसी के पास नाले में मिला अज्ञात का शव

शिमला, 22 नवंबर । राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के पास नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव किसी नेपाली मूल के व्यक्ति का है और इसकी आयु 35 वर्ष के करीब लग रही है।

खास बात यह है कि शव के गले में शीशे की बोतल तोड़कर घुसी हुई है। इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति पर कहीं हमला ना हुआ हो। बहरहाल शिमला पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण सामने आएंगे। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त करने के प्रयास जारी हैं। शव बरामदगी को लेकर अभी हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है।