धुबड़ी (असम), 22 नवंबर । जिले में आठ सोने की छड़ के साथ दो स्वर्ण तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले के गोलकगंज के थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की आठ सोने की छड़ें जब्त कीं। पुलिस द्वारा 50 लाख रुपए के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस इस बात की छानबीन में लगी हुई है कि ये सोने की छड़े कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ जारी है।