हाथी के हमले में दो घर क्षतिग्रस्त

हाथी के हमले में दो घर क्षतिग्रस्त

सिलीगुड़ी,1 दिसंबर । महकमा के खोरीबाड़ी बुरागंज में हाथी के हमले में दो घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के टूकरियाझाड़ जंगल से हाथियों का एक दल खोरीबाड़ी बुरागंज के थानजोरा चाय बागान के 10 नंबर लाइन इलाके में प्रवेश किया। इसके बाद खाने की तलाश में दो घरों पर धावा बोल दिया जिससे दोनों घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। वहीं, घर के लोग बाल - बाल बच गए। घटना के बाद वनकर्मियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर घोषपुकुर रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथियों के दल को वापस जंगल में भेज दिया। स्थनीय लोगों का आरोप है कि लगातार इलाके में हाथियों का उत्पात बढ़ रहा है। जिस वजह से लोगों ने वन विभाग को रात में गश्त बढ़ना की मांग की है।