ट्रक पलटने से दो की मौत

जलपाईगुड़ी, 23 नवंबर । जूट लदे एक ट्रक के पलटने से दो राहगीरों की मौत हो गई है। घटना बुधवार देर रात को धुपगुड़ी-मयनागुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 पर घटी है। मृतक का नाम बिष्णु बेपारी (27) और निरंजन बाला (53) है। दोनों स्थानीय निवासी थे। बताया जा रहा है कि बिष्णु और निरंजन दोनों धराईकुडी सड़क पार करने के लिए डिवाइडर के पास खड़े थे। तभी धुपगुड़ी की ओर से आ रही जूट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पास पलट गया जिससे दोनों ट्रक के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने आनन - फानन में इसकी सुचना पुलिस को दी। सुचना पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों को ट्रक के नीचे से निकाल कर मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।