शिमला, 23 नवम्बर । हरियाणा से शिमला में आकर चिट्टा सप्लाई करने वाले तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनके कब्ज़े से 180 ग्राम के करीब चिट्टा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख है। शिमला पुलिस कई दिनों से इन तस्करों को पकड़ने की कवायद में जुटी थी। ये तस्कर अप्पर शिमला में चिट्टे की सप्लाई करने जा रहे थे।
ठियोग के फागु इलाके में पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मंगलवार की रात गिरफ्त में ले लिया। कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों को 26 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपियों की पहचान विजय (25), सुमित (31) और राजेश सैनी (33) के रूप में हुई है। तीनों हरियाणा के अंबाला के मूल निवासी हैं। विजय और सुमित अंबाला के बब्याल गांव के रहने वाले हैं जबकि राजेश सैनी अंबाला के डकोला गांव का निवासी है।
पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्त पेशेवर तस्कर हैं और लंबे समय से नशे की आपूर्ति में संलिप्त हैं।
शिमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों अभियुक्त हरियाणा से चिट्टा लाकर अप्पर शिमला की ओर जा रहे थे। अप्पर शिमला में इन्होंने चिट्टा उपलब्ध करवाना था। फागु में पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए नाका लगाया। कार संख्या एचआर04के-0225 को निरीक्षण के लिए रोका गया। कार में सवार तीन युवकों से 179.98 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने गुरुवार को बताया कि तीनों तस्करों को कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। ये पेशेवर तस्कर हैं और रिमांड के दौरान तस्करी के सम्बंध में कई खुलासे होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि इस साल शिमला पुलिस ने नशे से जुड़े 400 मामले दर्ज किए हैं। इनमें 635 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 20 महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस साल नशा बरामदगी के मामलों में 150 फीसदी का उछाल आया है।