होजाई (असम), 18 नवंबर । जिला मुख्यालय में एक टेंपो चालक की धारदार हथियार से हत्या को लेकर सनसनी फैल गई है।
खबरों के मुताबिक, होजाई के नॉर्थ विद्यानगर में यह घटना हुई। मृतक ड्राइवर की पहचान निखिल दास के रूप में हुई है। पुलिस ने आज बताया कि इस घटना के सिलसिले में मानिक डे नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हत्या से पहले दोनों में कहासुनी हुई थी। होजाई पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।