मोरान में ट्रेन की ठोकर से किशोर की मौत

तिनसुकिया (असम) 20 नवंबर । जिले के मोरान शहर में रेलगाड़ी की चपेट में आकर एक किशोर की करूण मृत्यु हो गई। आज सुबह लोगों ने मोरान कॉलेज रोड के समीप स्थित रेल लाइन पर किशोर के शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तथा रेलवे की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक किशोर की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। इस संदर्भ में मोरान जीआरपी थाने में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।