शोणितपुर में पुत्र ने की अपने पिता की हत्या

शोणितपुर में पुत्र ने की अपने पिता की हत्या

शोणितपुर (असम), 17 नवंबर । जिले में असम-अरुणाचल सीमा पर स्थित कैलाजुली में एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या कर दी। लोमहर्षक घटना चारदुआर थानाक्षेत्र के कैलाजुली के उत्तरी मनसिरी में हुई।

पुलिस ने आज बताया कि यह घटना पारिवारिक विवाद के कारण हुई। मृतक पिता की पहचान रितुमल बोड़ो और पुत्र की पहचान दैमालू बोड़ो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रितुमल बोड़ो अपनी पत्नी पर चाकू लेकर दौड़ा था। दैमालू बोड़ो ने पिता को दाव से काट दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।