13 क्विंटल बर्मीज सुपारी के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

कछार (असम), 23 नवंबर । जिले में चलाए गए अलग-अलग अभियान में कुल 13 क्विंटल बर्मीज (म्यांमार) सुपारी के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आज यहां बताया कि जिले के धलाई थानाक्षेत्र में अवैध बर्मीज सुपारी के परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिन वाहनों को रोका गया उनमें से एक ट्रक (एनएल-01-क्यू-2146) में तीन क्विंटल संदिग्ध बर्मीज सुपारी से भरा हुआ पाया गया। इस सिलसिले में दो लोगों- जयंत साहू (19) और फारूक अहमद बरभुइयां (19) को गिरफ्तार किया गया है।

जबकि, एक अन्य ट्रक (एएस -26-सी -9309) में छह क्विंटल संदिग्ध बर्मीज सुपारी से भरा हुआ पाया गया। इस सिलसिले में आजाद हुसैन लस्कर (24) तथा नासिर उद्दीन लश्कर (22) नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं एक स्विफ्ट कार (एमएल-05-के-4722) दो क्विंटल संदिग्ध बर्मीज सुपारी से भरी हुई पाई गई। कार से एक व्यक्ति सलीमुद्दीन तालुकदार (21) को गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक अन्य वैगनआर कार (एएस11-एन -6475) को दो क्विंटल संदिग्ध बर्मीज सुपारी के साथ जब्त किया गया। इस गाड़ी के मालिक सुब्रत दास को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी गिरफ्तार किए गए लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।