कोलकाता, 22 नवंबर । पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इसमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सभी विधायकों को उपस्थित होना होगा। पार्टी ने बुधवार को बिजनेस एडवाइजरी (बीए) कमेटी की बैठक के बाद इसकी घोषणा की है। तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी के मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री शोभन देव चटर्जी के कमरे में हाजिरी का रजिस्टर रखा जाएगा। इसमें तृणमूल विधायकों को अपने आने और जाने के समय का उल्लेख कर हाजिरी लगानी होगी। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी विधायक पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई से भी पार्टी पीछे नहीं हटेगी। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा