गुवाहाटी (असम), 23 नवंबर । मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन औवेसी द्वारा अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान एक पुलिस अधिकारी को जिस प्रकार धमकाया गया, वह अत्यंत दुखद है। अगर ऐसा काम असम में होता तो पुलिस तुरंत हिसाब कर देती। मुख्यमंत्री ने आज हैदराबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ओवैसी दरअसल पुलिस के बहाने चुनाव में जनता को डराना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जिस क्षेत्र से ओवैसी चुनाव लड़ रहे हैं, उस क्षेत्र का चुनाव स्थगित कर दिया जाना चाहिए तथा ओवैसी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवैसी की भाषा में उनकी मानसिकता झलक रही है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना चुनाव में भय का माहौल बनाने की कोशिशें हो रही है।