करीमगंज (असम), 23 नवंबर । गायों को बचाने की कोशिश में चार लोग जानलेवा सड़क हादसे का शिकार हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने आज बताया कि यह दर्दनाक हादसा करीमगंज के बजारीछोड़ा कटामणि इलाके के लोवारपोया कानमुन रोड पर हुआ। रंगामाटी की ओर से आ रहा सीमेंट से लदा एक ट्रक अचानक सड़क के बीचोंबीच आयी गाय को बचाने के प्रयास में वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे काम कर रहे ओएनजीसी के मजदूरों पर गिर गया।
नतीजतन, मजदूरों को मकुंडा अस्पताल भेजा गया। जहां, गंभीर रूप से घायल मजदूर संजय माइती (35) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
शेष तीन अन्य, मेघनाथ दलै, बाप्पी माल तथा शंभू आड़िक को बेहतर इलाज के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि उनके सभी का घर पश्चिम बंगाल में है। इस बीच, बाजारीछोड़ा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि चालक भागने में सफल रहा।