गुवाहाटी (असम) 20 नवंबर । गुवाहाटी के नारंगी इलाके में एक तेज रफ्तार टैंकर की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि बीती देर रात एक व्यक्ति को ठोकर मारकर टैंकर लेकर उसका चालक फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर बाद में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस सिलसिले में एक प्राथमिक की दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।