कूचबिहार,17 नवंबर । जिले के बलरामपुर इलाके में दूध व्यवसायी की हत्या का का मामला सामने आया है। मृत व्यवसायी का नाम सुब्रत घोष (35) बताया जा रहा है। वह दिनहाटा के नाजिरहाट के निवासी थे।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, गुरुवार की देर रात सुब्रत छेना बेचकर घर लौट रहे थे। तभी कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
आरोप है कि धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद तूफानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।