मेघालय में धू-धू कर जलने लगा चलता हुआ ट्रक

शिलांग (मेघालय), 16 नवंबर । मेघालय के सोनापुर में आग लगने से एक ट्रक जलकर राख हो गया। ट्रक में आग उस समय लगीं जब ट्रक सड़क पर चल रहा था। पुलिस ने आज बताया कि आज तड़के दो बजे के बाद ट्रक अचानक जलने लगा। करीब ढाई घंटे तक जलने के बाद ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। ट्रक कछार दिशा से मेघालय जा रहा था। ट्रक के जलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हालांकि, ड्राइवर और सह-चालक की जान बच गई। आग लगते ही दोनों ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।