जंगली हाथी के हमले में सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान की मौत

ग्वालपाड़ा (असम), 18 नवंबर । ग्वालपाड़ा जिले के दहिकटा पलहानपाड़ा में जंगली हाथियों के झुंड से अलग होकर अकेले घूम रहे हाथी ने दहिकटा निवासी नरेश्वर राभा (63) की बेरहमी से हत्या कर दी। पता चला है कि बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान को हाथी ने उस समय मार डाला जब वह अपने बगीचे से रबर गोंद काटने जा रहा था।

जिले के विभिन्न हिस्सों में हाथियों का आए दिन लोगों को मारना आम बात हो गई है। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे वनकर्मियों तथा पुलिस ने शव को बरामद कर आगे के कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।