मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मुख्य सदस्य गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मुख्य सदस्य गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 21 नवंबर । नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मुख्य सदस्य को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम रवि दास है। वह नक्सलबाड़ी के बड़ा मोनीराम जोत का रहने वाला है। इससे पहले पुलिस मोहम्मद साबिर आलम को गिरफ्तार कर चुकी है।

दरअसल, नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत इलाके में लगातार मोटरसाइकिल की चोरी घटना घट रही थी। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने मोहम्मद साबिर आलम को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने साबिर से पूछताछ शुरू की तो गिरोह के मुख्य सदस्य रवि दास का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने बीती रात रवि दास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।