अवैध खनन में है स्थानीय बड़े सफेद पोस खनन माफियाओं का हाथ, नाम बताने से डरते है ग्रामीण

अवैध खनन में है स्थानीय बड़े सफेद पोस खनन माफियाओं का हाथ, नाम बताने से डरते है ग्रामीण

किशनगंज, 03 फरवरी । जिले में ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत तातपौआ पंचायत के वार्ड नंबर 13 गांव के कुछ ही दूरी पर गंभीरगढ़ नामक जगह पर खनन माफियाओं ने खनन का कहर ढाया है।

जानकारी के अनुसार लगातार बालू का उत्खनन उक्त स्थल से किया जा रहा था जिसको लेकर ग्रामीणों ने पूर्व दिनों में विरोध भी किया लेकिन बालू माफियाओं के आगे वार्ड नंबर 13 के निवासियों की एक ना चली और खनन जारी रहा।ग्रामीणों का कहना है कि जब बालू का खनन तकरीबन 15 फीट से अधिक गहराई से खनन किया जा रहा था तब कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर ग्रामीणों को डरा धमका कर उनकी आवाज को कुचल दिया गया बालू माफियाओं द्वारा, बालू का उत्खनन कर सरकार के राजस्व में करोड़ो करोड़ रुपये की क्षति पहुंचाते हुए अपना जेब गर्म करते रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन को लेकर कई बार आवाज उठाई गई लेकिन झगड़ा झंझट कर डरा धमका कर ग्रामीणों को चुप करा दिया गया और उनकी आवाज कोई भी सुनने वाला नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी गहराई से किया जा रहा अवैध खनन गांव के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। अवैध खनन करने वालों के नाम और पते के बारे में जब ग्रामीणों से पूछा गया तो वह सहम गए और उन्होंने घबराते हुए कहा कि वह बहुत बड़े लोग हैं उनका नाम लिया तो शायद हम मुसीबत में भी पड़ सकते है।

ग्रामीणों ने सहमे हुए लफ्जों में कहा कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता तभी तो वह निडर होकर इतनी गहराई से खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए खनन कर रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण के मद्देनजर ग्रामीणों का नाम और चेहरा गुप्त रखा गया है। इन सभी चीजों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने शर्त रखा कि उनका नाम गुप्त रखा जाए और नाम जाहिर ना किया जाए। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन बंदोबस्ती का है। बहुत जल्द उन महान व्यक्ति का नाम दिखेगा। जो अपना जेब गर्म करने के लिए ग्रामीणों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है। एक बात यहाँ गौर करे कि जिस क्षेत्र में खनन किया जाता है उस क्षेत्र का तकरीबन 10 किलोमीटर यरिया की भूमि कमजोर हो जाता है मानो की अंदर से खोखला।