जामनगर, 16 नवंबर । जामनगर-द्वारका हाइवे पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पडाणा थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
जामनगर-द्वारका हाइवे पर नानी खावडी के समीप पैदल यात्रा कर जा रहे 4 श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार कार ने चपेट में ले लिया। इसमें 3 की मौत हो गई। मृतकों के नाम रमेशभाई, परेशभाई और करसनभाई बताया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के जरिए घायल को अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने भीड़ हटाते हुए ट्रैफिक सुचारू किया। वहीं पडाणा थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। दुर्घटना के शिकार सभी पैदल यात्रा कर द्वारका जा रहे थे। जानकारी के अनुसार दिवाली के त्योहार के बाद छुट्टियां होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल चलकर द्वारका आते हैं।