एपीएससी घोटाले में शामिल चार राजपत्रित अधिकारी निलंबित

गुवाहाटी (असम), 01 दिसंबर । असम सरकार ने एपीएससी भर्ती घोटाले के आरोपित चार राजपत्रित अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। एसीएस अधिकारी अकाशी दुवरा, एसीएस अधिकारी ध्रुवज्योति हातिबरुवा, एसीएस अधिकारी धीरज कुमार जैन और एसीएस अधिकारी हितेश मजूमदार को एक विशेष आदेश के तहत निलंबित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि एसआईटी ने एसीएस अधिकारी धीरज कुमार जैन और सुकन्या दास को तलब किया है। राज्य सरकार ने इन अधिकारियों पर लगे आरोपों के मद्देनजर अधिकारियों को निलंबित करने का फैसला किया।

एसआईटी ने इससे पहले एडीसी आकाशी दुवरा को तलब किया था। एसआईटी 12 घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान आकाशी दुवरा से इसी बीच काफी जानकारी हासिल करने में कामयाब रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने हितेश मजूमदार और ध्रुवज्योति जैन को भी समन नोटिस भेजा है।