लक्जरी वाहन से तस्कारी के लिए लाए जा रहे पांच मवेशी बरामद

गुवाहाटी, 19 जनवरी । कामरूप (मेट्रो) जिले के सोनापुर पाटरकुची इलाके में पुलिस ने एक लक्जरी वाहन से मवेशियों की तस्करी काे नाकाम कर दिया। पुलिस ने बुधवार रात वाहन से पांच मवेशियों को बरामद किया है। वाहन चालक मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया है कि गुरुवार देर रात को टाटा सफारी वाहन से पांच मवेशियों को ऊपरी असम से मेघालय के पशु बाजार ले जाया जा रहा था। सोनापुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को पाटरकुची में रोक लिया। पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। सोनापुर पुलिस ने वाहन से तस्कारी कर ले जाए जा रहे पांच मवेशियों व कार का जब्त कर लिया और केस दर्ज कर मामले की जांच जारी शुरू कर दी है।