आइजोल के ट्रेजरी बाजार में भीषण आग, 60 दुकानें खाक

आइजोल के ट्रेजरी बाजार में भीषण आग, 60 दुकानें खाक

आइजोल, 17 मार्च । राजधानी आइजोल के सिटी सेंटर ट्रेजरी बाजार में सोमवार तड़के करीब 3:40 बजे आग भड़क उठी। इस हादसे में विधानसभा भवन के पास स्थित वाणिज्यिक परिसर का आधा हिस्सा जलकर नष्ट हो गया।

दमकल विभाग के अनुसार, इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई। हालांकि, बाजार की 120 दुकानों में से 60 पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इनमें फल-सब्जी, कपड़े और घरेलू सामान की दुकानें शामिल थीं।

पास की इमारत में स्थित पीएएमआरए कार्यालय पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया, जबकि उसी भवन की अन्य मंजिलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

फायर ब्रिगेड ने बताया कि आग किस वजह से लगी, यह स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई गई है कि नशे के आदी लोगों द्वारा जलाए गए अलाव से यह हादसा हुआ हो सकता है। ये लोग अक्सर रात में बाजार में शरण लेते हैं।

मिजोरम में आग की घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है।