कोलकाता में बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कोलकाता, 21 नवंबर । कोलकाता में बुजुर्ग दंपत्ति की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। दंपति के शव आनंदपुर इलाके के एक आवासन से बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, पत्नी की हत्या करने के बाद बुजुर्ग ने आवास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आनंदपुर थाने की पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 75 वर्षीय अमूल्य समाद्दार ने सोमवार रात आवास की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। शोर सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। बाद में वे वृद्ध के फ्लैट पर गये तो देखा कि पत्नी गीता समाद्दार का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गयी और शव बरामद किया है।

बुजुर्ग की पत्नी गीता के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 63 साल की गीता पिछले दस सालों से लकवाग्रस्त थी जबकि अमूल्य लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया जाना था। जांचकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि बूढ़े व्यक्ति ने चिकित्सा खर्च और बीमारी के कारण अपनी पत्नी की हत्या करके आत्महत्या कर ली। दंपति फ्लैट में अकेले रहते थे। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई और वजह तो नहीं है।