हत्या के दोषियों को कड़ी सजा की मांग करते हुए ग्रामीणों का प्रदर्शन

हत्या के दोषियों को कड़ी सजा की मांग करते हुए ग्रामीणों का प्रदर्शन

अलीपुरद्वार, 24 नवंबर । ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को अलीपुरद्वार अदालत के सामने प्रदर्शन किया।

दरअसल, 23 अगस्त को बीरपाड़ा चाय बागान के युवक मनोज लोहार की घर से बुलाकर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप छह लोगों को गिरफ्तार किया था। आज गिरफ्तार छह आरोपितों को अलीपुरद्वार अदालत में पेश किया गया। इधर, आरोपितों की कड़ी सजा की मांग में बीरपाड़ा इलाके के निवासियों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ हाथों में तख्तियां लेकर एक रैली निकाला। जो अदालत परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया।